Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JHARKHAND : धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह के बाद साइबर ठगों ने रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा को किया टारगेट

JHARKHAND : धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह के बाद साइबर ठगों ने रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा को किया टारगेट

Share this:

साइबर ठगों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है। अब तो वे उपायुक्त (डीसी) के नाम पर भी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास करने लगे हैं। धनबाद डीसी संदीप सिंह के साथ इसी तरह का फ्रॉड का केस सामने आने के बाद इसी तरह का एक मामला रामगढ़ में देखने को मिला है। यहां साइबर ठगों ने रामगढ़ की डीसी माधवी मिश्रा के नाम पर व्हाट्सएप अकॉउंट बनाकर लोगों को मैसेज भेजना शुरू किया है। मामले की जानकारी मिलते ही रामगढ़ डीसी ने लोगों को इस फर्जी नंबर के बारे में सावधान किया है और कहा कि एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस नंबर से किसी भी मैसेज आता फोन आने पर कोई भी प्रतिक्रिया जवाब ना दें।जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।

डीसी के पर अफसरों को ठग रहे थे

मामले के बारे में जो जानकारी मिली है। इसके अनुसार साइबर अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा का फोटो व्हाटसएप नंबर 7249402773 में लगाकर अधिकारियों और आम लोगों को उपहार, कूपन,गिफ्ट देने के फर्जी संदेश भेज ठगने का प्रयास किया है। साइबर ठग मोबाइल नंबर 7249402773 पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर लोगों को ऐसे फर्जी संदेश भेज रहा है। लोगों को झांसे में लेने के लिए फर्जी व्यक्ति ने व्हाट्सएप के प्रोफाइल में डीसी का फोटो लगा रखा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के बाद रामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चर्चा है कि जब साइबर ठग जिले के आला अधिकारी के नाम पर ठगी करने का दुस्साहस दिखा दिखा सकते हैं ऐसे में आम आदमी को ठगना कितना आसान है। गौरतलब है कि इससे पूर्व साइबर ठगों ने रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगना शुरू किया था। एसपी ने तत्काल अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोगों को इस फर्जी अकाउंट के बाबत जानकारी दे कर लोगों को आगाह किया था।

रामगढ़ में 15 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं

बता दें कि हाल में ही धनबाद डीसी संदीप सिंह के नाम पर भी साइबर ठरों ने ऐसा ही कारनामा किया था। मालूम हो कि बीते 2 माह के अंदर रामगढ़ जिले में 15 से अधिक लोगों से साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है। रामगढ़ के एक नामी होटल से छह साइबर ठगों को हैदराबाद की साइबर सेल की टीम ने पकड़ा भी था।

Share this: