Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 11:57 PM

एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा धनबाद पहुंचे

एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा धनबाद पहुंचे

Share this:

Dhanba News : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री और मजदूर मसीहा कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा मधुपुर से सड़क मार्ग पर धनबाद पहुंचे और धनबाद रेलवे स्टेशन में ईसीआरकेयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है I चुनाव में हार जीत होते रहता है I होना यह चाहिए कि हम कर्मचारियों के हितों के लिए जोरदार ढंग से आवाज उठाते रहे एवं उनकी समस्याओं को दूर करते रहें और इसके लिए मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा I मेरा पूरा सहयोग रहेगा I आप सब लोग एक साथ रहिए और कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करते रहिए I अगर हमारे किसी भी कामरेड भाइयों को प्रशासन के द्वारा गलत तरीके से तंग किया जाएगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा I इसकी आवाज दिल्ली में उठेगी और जल्द ही मैं कोशिश कर रहा हूं की ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन में एक वर्किंग कमेटी की बैठक एवं एक आम सभा की जाए इसके लिए आप सभी लोग तैयार रहे I कामरेड शिवगोपाल मिश्रा के स्वागत में इतने कम समय में धनबाद क्षेत्र के साथियों ने बढ़ करके हिस्सा लिया I इसको लेकर के वह काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि धनबाद के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है और अब मैं और ज्यादा समय धनबाद के लिए निकालूंगा I

Share this:

Latest Updates