Jamshedpur news : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर की मासिक बैठक रविवार को एग्रीको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित हुई। इसमें मुख्यताः मतदान जागरूकता अभियान के तहत सभी पूर्व सैनिकों को अपने से जुड़े हर सदस्य को मतदान हेतु जागरूक करने का आवाह्न किया गया।आयोजित बैठक में ,इस लोकतंत्र के त्योहार में सम्मानित हो अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने की अपील की गई।बैठक का आरम्भ भारतमाता के स्मरण और शहीदों एवं शहीद परिवार को नमन के साथ हुआ।
विनय यादव ने प्रस्तुत किया संगठन गीत
इस दौरान संगठन गीत जिला अध्यक्ष विनय यादव ने प्रस्तुत किया।इसके बाद संगठन से जुड़े नए सदस्यों का परिचय सत्र अवधेश कुमार के नेतृत्व में हुआ। बैठक में संगठन के जिला महामंत्री हवलदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमेशा से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन रहा है जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके।इसी कड़ी के तहत इस लोकतंत्र के पर्व में पूर्व सैनिक अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करे।
गत माह के कार्यक्रम की हुई समीक्षा
परिचय सत्र के बाद गत माह के कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया।आयोजित मासिक बैठक में तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिक साथी मौजूद रहे।मौके पर ईसीएचएस एवं वहां से जुड़ी वेलफेयर की जानकारी के साथ सभी मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने मंडलों को मजबूती प्रदान करने के विषय में चर्चा की गई।धन्यवाद ज्ञापन हवलदार मनोज द्वारा किया गया।भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ बैठक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
आज के कार्यक्रम में 35 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से वरुण कुमार,जितेन्द्र सिंह,सुखविंदर सिंह,दीपक शर्मा,बिरजू कुमार,अवधेश कुमार, जसवीर सिंह,एस के सिंह,संतोष प्रसाद,विनय यादव,शिव कुमार,उमेश सिंह,वाई के मिश्रा,अमोद कुमार,सिद्धनाथ कुमार,शशिभूषण सिंह,संजय कुमार सिंह,सुरेंद्र कुमार सिंह,कुन्दन,राकेश कुमार पांडे,किशोरी प्रसाद,राजेश कुमार,रमेश प्रसाद,संजीव कुमार श्रीवास्तव, सी के पाडेय,दलबीर सिंह,आर पी ठाकुर,रूपेश रॉ,गुप्तेज सिंह तोता,संतोष मिश्रा,विकास कुमार,पवन कुमार,संजय कुमार गिरि,PO जयसवाल,रवि शंकर सिंह,गौतम लाल, बीरेंद्र सिंह और अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।