Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राज्य का बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगा, तो जेल में डाल दिया : हेमन्त सोरेन

राज्य का बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगा, तो जेल में डाल दिया : हेमन्त सोरेन

Share this:


Jamshedpur News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने घाटशिला के दाहीगोड़ा में बुधवार को झामुमो प्रत्याशी और मंत्री रामदास सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंडी नेताओं को खरीदती है। जो नहीं बिकते, उनके पीछे ईडी और सीबीआई छोड़ देती है। फिर भी बात नहीं बनती है, तो जेल में डाल देती है। उन्होंने झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया मांगा, तो जेल में डाल दिया।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि भाजपा वाले उन्हें जमीन घोटाले का आरोपी बताते हैं, लेकिन वह तो ठहरे खतियानी आदमी। वह क्या जमीन लूटेंगे? लूट तो रहे 18 साल से झारखंड को बाहरी लोग। 18 साल में जो भाजपा नहीं कर पायी, उसे उन्होंने महज तीन साल में किया है। दो साल तो कोरोना काल में ही चला गया।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनके द्वारा लागू की गयीं योजनाओं की पोस्ट डालें, तो भाजपाई दब जायेंगे। महिलाओं को उन्होंने सम्मान देने का काम किया है। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये भेजे जा रहे हैं। दिसम्बर से 2500 रुपये भेजे जायेंगे। चुनाव जीत कर फिर आया, तो महिलाओं को साल में एक लाख रुपये देंगे। किसानों का दो लाख तक कृषि ऋण माफ किया गया है। गरीबों का 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया गया है।

घाटशिला के बंद ताम्र खदानों को खोलने का सरकार पूरजोर कोशिश कर रही है।


उन्होंने कहा कि घाटशिला के बंद ताम्र खदानों को खोलने का सरकार पूरजोर कोशिश कर रही है। रामदास सोरेन ने लगातार बंद खदानों पर उनसे बात की। हाल में दो खदानों को लीज दिया गया है। दोबारा सरकार बनी, तो और बंद खदानें खुलेंगी और मजदूरों को रोजगार मिलेगा। चुनाव आयोग झारखंड में समय से पहले चुनाव करा रहा है। कोल्हान में झामुमो मजबूत था, है और रहेगा। आप लोग भारी मतों से रामदास सोरेन को जीत दिला कर फिर विधानसभा भेजें।

लड़ कर झारखंड तो हमने लिया, लेकिन सत्ता पर काबिज हो गये बीजेपी के लोग


उन्होंने कहा कि 2000 में अलग राज मिल गया। हमने जो सोचा था कि राज्य मिल जायेगा, तो सब ठीक हो जायेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा, ‘अलग राज के लिए शहीद निर्मल महतो, शिबू सोरेन जैसे नेताओं ने अपना बचपन और जवानी सब न्योछावर किया। हमारे नेता शहीद होते थे और भाजपा के नेता विधायक और सांसद बनते थे। लड़ कर झारखंड तो हमने लिया, लेकिन सत्ता पर काबिज हो गये बीजेपी के लोग। इस राज्य में बीजेपी ने 20 साल तक ऐसा राज चलाया कि हाथ में लोग राशन कार्ड लेकर, इधर-उधर भागते हुए मर गये। भूख से मौत किसी राज के लिए अभिशाप की तरह होती है।
हेमन्त ने कहा कि 2019 में हमने गठबंधन की सरकार बनायी है। इसके लिए भी बहुत संघर्ष हुए हैं। सरकार बनाते ही हमारे सामने कोरोना की चुनौती आ गयी। राज्य की गरीबी के बावजूद हमने इस स्थिति का सामना किया। हमने अपने मजदूर भाइयों को देश और विदेश तक से एयर लिफ्ट करके राज्य में बुलाया। ऐसी हालत में भी हमने एक भी आदमी को भूख से मरने नहीं दिया।

Share this: