धनबाद की धरती पर पहली बार एक ही मंच पर देश के श्रेष्ठ नाटकों का मंचन देखने को मिलेगा। इनमें से कई नाट्य कलाकार ऐसे हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।भूली की नाट्य संस्था कला निकेतन की ओर से 24 व 25 अप्रैल को उमंग नेशनल थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भूली बी ब्लाक न्यू सामुदायिक केंद्र में होगा।
कला निकेतन भूली की उत्कृष्ट प्रस्तुति महारास भी देखने को मिलेगी
इस आयोजन में देश के जबरदस्त नाटकों द क्ले थिएटर मुंबई का नाटक गुफाएं, मासूम आर्ट डाल्टनगंज का नाटक आप कौन चीज के डायरेक्टर हैं, सेतु सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी का नाटक मोह, इमैजिनेशन पटना का नाटक सूर्यमुखी व हैमलेट, कला संगम गिरिडीह का नाटक टैक्स फ्री का मंचन होगा। इसके साथ ही कला निकेतन भूली की उत्कृष्ट प्रस्तुति महारास भी देखने को मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय कत्थक नर्तक भी लेंगे हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय कत्थक नर्तक कोलकाता से देबजीत वर्मन, बीएचयू से कत्थक नर्तक संदीप मौर्य व श्रुति चंद्रा कत्थक नृत्यांगना विशेष रूप से अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगी। दोनों दिन संध्या पांच बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कला निकेतन जोरशोर के साथ लगा हुआ है। कला निकेतन केसाथ कलाकार नाट्य मंचन के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। आयोजन समिति के सचिव सह कला निकेतन के निर्देशक बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा ने बताया कि दोनों दिन का आयोजन देखने वाला है।
मोनिका भदौरिया ने साझा किया वीडियो
इन कलाकारों की कला का मंचन पहली बार धनबाद की धरती पर होगा। इसमें से कई मंचन आपको स्तब्ध कर देगा। कला निकेतन के कलाकार भी महारास के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। इसमें उज्जवल सिन्हा, सैकत चटर्जी, कुसुम मिश्रा व राजलक्ष्मी मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल हैं। उमंग नेशनल थिएटर फेस्टिवल में माडल, अभिनेत्री व प्रसिद्ध कामेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा की मंगेतर बावरी (मोनिका भदौरिया) विशेष रूप से शिरकत करेंगी। उनकी प्रस्तुति भी देखने वाली होगी। मोनिका भदौरिया ने कार्यक्रम को लेकर अपना एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें वो धनबाद में होने वाले थिएटर फेस्टिवल को लेकर उत्साहित दिख रही हैं।