Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गूगल मीट पर भोजपुरी राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी आयोजित,काव्य पाठ से समाँ बंधा

गूगल मीट पर भोजपुरी राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी आयोजित,काव्य पाठ से समाँ बंधा

Share this:

Dhanbad News: भोजपुरी सरधा मंच( राष्ट्रीय) के तत्वावधान मे गूगल मीट पर भोजपुरी भाषा की राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसकी भोजपुरी के वयोवृद्ध कवि एवं पूर्व प्राचार्य जगदीश ओझा ( बक्सर) ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश प्रियांशु ( कोलकाता) एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ नीरा प्रसाद उपस्थित रहे। कवि जगदीश ओझा ने झारखंड की ओजस्वी कवि व लोकप्रिय साहित्यकार प्रियदर्शिनी पुष्पा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया। कवियों ने दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। तत्पश्चात सरस्वती वंदना साहित्यकार सरिता पांडेय ने किया और कार्यक्रम का आगाज किया। भोजपुरी के बहु चर्चित कवियों ने महाकुंभ, माँ सरस्वती, माँ और देश भक्ति कविताओं से शाम को शानदार बनाया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार व संस्था के मार्गदर्शक ज्ञान वर्धन मिश्र एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश तिवारी उपस्थित थे। जबकि अन्य कवियों में संस्था के संस्थापक आचार्य संजय सिंह चंदन, अध्यक्ष डॉ. प्रमिला श्री तिवारी , उपाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह शौर्य , रिंकू दुबे ” वैष्णवी ” , रमेश हंसमुख ( जमशेदपुर) ,सरिता पांडेय, डॉ नीरा प्रसाद, भोजपुरी गीतकार गुड्डू गुलशन ( सिवान) , डॉ रत्ना वर्मा राज , प्रकाश प्रियांशु सहित लोकप्रिय गायक गुड्डू गुलशन की गीत को खूब सराहा गया। सभी कवियों ने अपने मन मोहक अंदाज में भोजपुरी काव्य गोष्ठी में चार चाँद लगा दिया । कार्य क्रम का विधिवत संचालन वरिष्ठ कवि संतोष ओझा ” प्रभाकर ” ने किया । सभी कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य संजय सिंह ” चंदन ” ने ।

Share this: