Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 11:31 AM

बड़ा खुलासा: ई रिक्शा के जरिये नीट प्रश्न पत्र पहुंचाया गया कोरियर ऑफिस से बैंक

बड़ा खुलासा: ई रिक्शा के जरिये नीट प्रश्न पत्र पहुंचाया गया कोरियर ऑफिस से बैंक

Share this:

– प्रश्न पत्र के एनवेलप के साथ की गयी है छेड़छाड़, नियम का नहीं किया गया पालन

Hazaribagh news, Jharkhand  news : हजारीबाग नीट परीक्षा में भारी लापरवाही बरती गयी है। इस बात का खुलासा हजारीबाग एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर एहसान उल हक ने पत्रकार वार्ता कर किया। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में संलिप्तता है, यह सरासर गलत है। स्कूल ने सारे नियम का पालन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच करने के लिए EOU की टीम हजारीबाग आयी थी। स्कूल समेत कई स्थान, जो संदिग्ध हैं, वहां जांच की है। 

प्रश्न पत्र पैकेट से छेड़छाड़ की गयी 

जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रश्न पत्र पैकेट से छेड़छाड़ की गयी है। बड़ी ही बारीकी से एनवेलप के पिछले हिस्से को काटा गया है। प्रश्न पत्र निकालने की आशंका जतायी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि प्रश्नपत्र 03 मई 2024 को ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस के जरिये एसबीआई बैंक हजारीबाग लाया गया था। प्रश्न पत्र लाने के लिए नेटवर्क गाड़ी का उपयोग किया गया था। ई-रिक्शा के जरिये ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस ने बैंक तक प्रश्न पत्र पहुंचाया था। जिस गाड़ी से प्रश्न पत्र रांची से हजारीबाग लाया गया, वहां भी सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया। महज एक ड्राइवर के भरोसे संवेदनशील प्रश्न पत्र हजारीबाग भेज दिया गया।

Share this:

Latest Updates