Jharkhand Update News,Ranchi, Jobs, Tata Steel, 75 % Local Adjustment : झारखंड के युवाओं के लिए रोजगार संबंधी बड़ी खुशखबरी, बड़ी खबर। बता दें कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से झारखंड सरकार ने निजी कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी देने का फैसला लिया है। पिछले साल ही इस पर फैसला लिया गया, अब इसे लेकर सरकार कंपनियों पर भी नजर रख रही है। टाटा स्टील ने 75 फीसदी स्थानीय को आरक्षण देने के सरकार के आदेश का अनुपालन करने को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है। इस फैसले के बाद अब टाटा स्टील में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ गयी है।
₹40000 के वेतन तक 75% स्थानीय
गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों में 40 हजार रुपए तक वेतन वाले पदों पर 75% स्थानीय लोगों को नियुक्त करने का कानून बनाया है। पिछले वर्ष आठ सितंबर को झारखंड विधानसभा ने इस विधेयक को पास कर दिया था। इसके बाद सभी निजी कंपनियां इस दिशा में प्रयास कर रही हैं कि स्थानीय युवाओं की भागीदारी और बढ़ाई जाए। इस दिशा में अब टाटा स्टील ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। टाटा स्टील ने सभी ठेकेदारों, वेंडरों को 75 फीसदी स्थानीय को ही नौकरी पर रखने का आदेश दे दिया है। कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराकर अपग्रेड करने का आदेश भी दिया गया है।