– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जागरूकता अभियान में युवाओं की बड़ी भूमिका : के. रवि कुमार

IMG 20240521 WA0004

Share this:

रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में मतदाता जागरूकता समापन समारोह का आयोजन

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहतर करने में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है। युवाओं से मतदाता जागरूकता में सहयोग मिला है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) के वालेंटियर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान दिवस तक सक्रियता से जागरूकता का कार्य करते रहें। मतदान के दिन हर घर से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर बूथ तक लाना एन.एस.एस वालेंटियर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े लोगों एवं जागरूक नागरिकों की बड़ी जिम्मेवारी है। एन.एस.एस के वालेंटियर के सहयोग से भी मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा और रांची सहित राज्य का नाम बेहतर होगा। ये बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने कहीं। वह मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय, रांची के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में मतदाता जागरूकता समापन समारोह तथा सम्मान समारोह-सह- पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एन.एस.एस वालेंटियर एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए निबंधन, नैतिक मतदान एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्र तक मतदाताओं को भेजने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मतदान करना अपना अधिकार है। मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने सम्बन्धी कार्य करें।

रांची विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान करना अधिकार के साथ हमारा कर्तव्य है। उन्होंने एनएसएस के वालेंटियर्स में उत्साह भरते हुए कहा कि आपकी मेहनत का फल मतदान के दिन दिखेगा। उन्होंने इसका उदाहरण एडमिट कार्ड वितरण एवं परीक्षा से देते हुए कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को सहयोग कर अधिक से अधिक मतदान कराना बेहतर अंक प्राप्त करने जैसा है। उन्होंने कहा कि आप सभी फ्यूचर ऑफ नेशन हैं। अपने कर्तव्यों को समझें और उसका निर्वहन करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता ने कहा कि युवा शक्ति से मतदाताओं में जागरूकता आयी है। युवा मतदान के दिन सभी मतदाताओं को उनके घर से निकालने का प्रयास करें। मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए सभी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. वालेंटियर के प्रयास से मतदान में सभी मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी।

एन.एस.एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एन.एस.एस. वालेंटियरों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कैम्पस के साथ पब्लिक कनेक्ट कर मतदाताओं को जागरूक किया। विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया है। वहीं, मतदान दिवस तक जागरूकता कार्य करने की अपील की।

एन.एस.एस. के वालेंटियर रैली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मोबाइल रिंग्स प्रतियोगिता, क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले वालेंटियर को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारी के अलावा परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा, छात्र कल्याण संकाय के संकायाध्यक्ष सुदेश कुमार साहू सहित एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर, वालेंटियर्स एवं रांची विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates