Jharkhand Update News, Ranchi, ED Sent Notice To CM Hemant Soren In Land Scam : मंगलवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में नोटिस भेजा है। ऐसा समझा जा रहा है कि ईडी इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार की संलिप्तता भी मान रही है। इसमें परिवार के सदस्य के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। केस नंबर 25/23 के आधार पर यह नोटिस भेजा गया है।
14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया ऑफिस
14 अगस्त को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया है। इससे पहले ईडी ने अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। ई़डी ने इस पूछताछ में पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को एक खुली चिट्ठी लिखकर चुनौती दी थी। अब एक बार फिर हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी की रडार पर हैं।
पहली बार जमीन घोटाले में सीएम का नाम
रांची में हुए आर्मी और अन्य जमीन घोटाले की जांच में अब मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आ रहा है। इसी मामले में रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर जांच हो रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।