Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 3:32 AM

Big success: कुख्यात अमन सिंह गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और चार बाइक बरामद

Big success: कुख्यात अमन सिंह गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और चार बाइक बरामद

Share this:

धनबाद में व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में अमन सिंह गैंग के पांच सदस्यों को धनबाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले कई दिनों से व्यवसायियों को फोन कर धमकी दी जा रही थी। क्षेत्र में कई व्यवसायियों पर रंगदारी मांगे जाने के मामले में पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने का मामला
एसएसपी संजीव कुमार और ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। एएससी मनोज स्वर्गीयार और बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार और बैंक मोड थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दल बल के साथ छापामारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, चार बाइक बरामद किये हैं
आरोपियों में आशीष गुप्ता, अजय कुमार सिंह, नरवाल शर्मा, राहुल गुप्ता और मुकेश राय शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates