Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 4:34 AM

BIHAR: सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, एएसआई और चौकीदार निलंबित

BIHAR: सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, एएसआई और चौकीदार निलंबित

Share this:

Bihar news, Sitamarhi news, Patna news, poisonous liquor : बिहार अंतर्गत सीतामढ़ी जिले जारी दी शराब पीने से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। एक युवक की हालत अभी भी खराब है। उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। म पांच लोगों की मौत की सूचना पर एसपी मनोज कुमार तिवारी बाजपट्टी पहुंचे और जांच की। उन्होंने लापरवाही के लिए चौकीदार राम एकबाल राय और रासबिहारी राय तथा एएसआइ अरुण गुप्ता को निलंबित कर दिया है। एक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। एक युवक का इलाज चल रहा है। बाजपट्टी थाने में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।  

पास के गांव से शराब लेकर आया था बेटा

घटना के बाबत मृतक अवधेश राय के पिता नागेंद्र राय ने कहा कि बेटे ने घर पर मछली बनवाया था। पूछने पर कहा कि दोस्त को बेटा हुआ है, इसलिए वह पार्टी दे रहा है। वह बगल के महुआइन गांव से शराब की तीन बोतलें लेकर आया था। मछली खाने के साथ उसने दोस्तों के साथ शराब पी। 

शुक्रवार की सुबह बेटे की बिगड़ने लगी तबीयत

सवेरे- सवेरे शुक्रवार को उसे उल्टी होने के साथ उसकी तबीयत बिगड़ती गई। ज्यादा खाना खराब होने के बाद उसे सीतामढ़ी की एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ में शराब पीने वाले अन्य साथियों की भी तबीयत खराब होने पर घरवालों ने विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनकी भी मौत हो गई। उनके शवों का अंतिम संस्कार घरवालों ने कर दिया। 

इस घटना के बाद छापेमारी के दौरान पुलिस ने महुआइन गांव निवासी राजनंदन सहनी, सूर्य प्रताप सहनी उर्फ सैनी और शत्रुघ्न सहनी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 93 बोतल नेपाली सौंफी शराब एवं तीन लीटर देसी शराब बरामद हुई। राजनंदन सहनी शराब तस्करी में कुछ दिन पहले ही जमानत पर आया था।

Share this:

Latest Updates