Cold blooded murder in Siwan : बिहार अंतर्गत सिवान में जघन्य अपराध की सूचना है। जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने अपनी ही बहन और उसके प्रेमी की चाकू से वार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला युवक अपने बहन के प्रेम प्रसंग से बहुत ज्यादा आक्रोशित था। वह कई बार इसके लिए अपनी बहन और उसके प्रेमी को चेतावनी दे चुका था कि तुम दोनों अलग हो जाओ। लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नहीं थे। इसी कारण उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। मौत के घाट उतारे गए प्रेमी प्रेमिका एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। मौत के घाट उतारे गए प्रेमी का नाम राहुल कुमार है। वह हरेराम का पुत्र बताया जा रहा है।
लड़की के परिजन गांव छोड़कर भागे
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद मृत युवती के परिवार वाले घर छोड़कर भाग गए हैं। इस दोहरे हत्याकांड का आरोप मृत युवती के भाई मोनू राम पर लगा है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया हुआ चाकू भी बरामद कर लिया है। फिलहाल थाने में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी युवक ने अपनी बहन का नस काट कर उसकी हत्या कर दी। वहीं उसने बहन के प्रेमी को चाकू से कई बार करके उसे लहूलुहान कर दिया। अंततः उसकी जान चली गई।
हत्या से एक दिन पहले बहन के प्रेमी को पीटा था
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का उसके गांव के ही राहुल नाम के युवक संग प्रेम प्रसंग था। इससे लड़की का भाई मोनू बेहद आक्रोशित था। उसने कई बार इसका विरोध किया और अपनी बहन और उसके प्रेमी को खुली चेतावनी दी थी। घटना को अंजाम देने से एक दिन पूर्व मोनू ने अपनी बहन और उसके प्रेमी संग मारपीट भी की थी। इसके बाद शुक्रवार की शाम मोनू ने अपनी बहन की पिटाई शुरू कर दी और उसके हाथ की नस को चाकू से काट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मोनू ने राहुल की भी चाकू गोदकर हत्या कर दी और उसके शव को सुनसान इलाके में फेंककर भाग गया। पुलिस ने दोहरा हत्याकांड के आरोपित को दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौता मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।