Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : 20 फुट गड्ढे में जा गिरी वैन, 1 रेलकर्मी की गई जान, 10 जख्मी, ट्रक ने पीछे से ऐसी मारी टक्कर कि…

BIHAR : 20 फुट गड्ढे में जा गिरी वैन, 1 रेलकर्मी की गई जान, 10 जख्मी, ट्रक ने पीछे से ऐसी मारी टक्कर कि…

Share this:

धनबाद रेल मंडल के दानिया-डुमरी बिहार रेलखंड पर काम पूरा कर लौट रहे समस्तीपुर रेलमंडल के 11 ट्रैकमैन रेलकर्मियों से भरी वैन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रेल कर्मियों से भरी वैन 20 फुट गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में सहरसा में कार्यरत ट्रैकमैन छोटे प्रसाद (50 वर्ष) की मौत हो गई। 10 ट्रैकमैन जख्मी हो गए। वैन का ड्राइवर भी घायल है। ड्राइवर सहित 10 रेलकर्मियों का इलाज करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी में चल रहा है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

वैन को गैस कटर से काटकर पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला

गड्ढे में पानी भरने से ट्रैकमैन पानी में फंस गए। शाहजहांपुर के एएसआइ मदन पंडित, एसआइ नवनीत कुमार व दनियावां पुलिस ने गैस कटर से वैन को काट कर सभी को बाहर निकाला। सभी घायलों को मौके पर मौजूद दनियावां, शाहजहांपुर पुलिस व फतुहा आरपीएफ के प्रभारी राकेश कुमार ने दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया। उसके बाद ने बेहतर इलाज के लिए करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल में पहुंचाया गया।

हादसे में ये हुए हैं घायल

घायलों में सहरसा में कार्यरत परन शर्मा, मिथिलेश शर्मा, नवीन कुमार, श्रवण कुमार लक्षमी शर्मा, प्रभु पासवान, रणविजय पासवान, रंजन कुमार, वीरेंद्र राय व मो. हदीश हैं। मृत छोटे प्रसाद पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले थे।

घायल कर्मियों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे डीआरएम

घायल रेलकर्मियों का हालचाल लेने दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार व समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल अस्पताल पहुंचे. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी एके शर्मा सहित पटना शाखा के विजय कुमार व संजीव कुमार ने भी घायलों का हालचाल पूछा।

Share this: