Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दुमका में हैवानियत, घर से अगवा कर नाबालिग से दुष्कर्म, कुएं में फेंका, निकली तो फिर दबोचा

दुमका में हैवानियत, घर से अगवा कर नाबालिग से दुष्कर्म, कुएं में फेंका, निकली तो फिर दबोचा

Share this:

Dumka news : झारखंड की उपराजधानी दुमका स्थित सरैयाहाट में मानवीय संवेदना को झकझोर कर रख देनेवाली घटना सामने आई है। यहां 11 वर्ष की नाबालिग को घर से उठाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जब वह बेहोश हो गई तो उसे सूखे कुएं में फेंक दिया। होश आने के बाद जब वह किसी तरह बाहर निकली तो आरोपित ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया और उसे फिर कुएं में फेंक दिया। आगे पढ़िए…

रात डेढ़ बजे उठकर रोने लगी किशोरी, बताई आपबीती

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति केरल के चाय बगान में काम करते हैं। 19 जुलाई की रात करीब डेढ़ बजे बेटी अचानक उठकर रोने लगी। उसने बताया कि जब वह (मां) घर में नहीं थी, गांव के ही संजीव मुर्मू उसके कमरे में घुस गया और उसे उठा लिया। मुंह में कपड़ा ठूंसकर काली मंदिर के समीप ले गया, वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। बेहोश होने के बाद सूखे कुएं में फेंक दिया। कुएं में लटक रही पेड़ की डाली की सहायता से किसी तरह बाहर निकली तो आारोपित ने फिर दो बार दुष्कर्म करने के बाद फिर  कुएं में फेंक दिया। किसी तरह वह बाहर निकलकर घर आई।

आरोपित गिरफ्तार, समिति ने लिया स्वतः संज्ञान

19 जुलाई को घटी इस घटना के मामले में पुलिस ने आरोपित संजीव मुर्मु को जेल भेज दिया है। इधर, बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मेडिकल कालेज अस्पताल, दुमका में इलाजरत किशोरी से मुलाकात की और उसकी मां का बयान दर्ज किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं थी। उसने घटना के बाद जो बात अपनी मां को बताई थी, उसी के आधार पर मां का बयान दर्ज किया गया है।

Share this: