होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ग्रीन कारिडोर बनाकर घायल जवान को 12 मिनट में ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचाया बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

a59d894c ee07 4914 aae1 90bf15c69784

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news: राजधानी रांची के लालपुर स्थित आर्किड अस्पताल में भर्ती घायल जवान जीडी जयंता को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शनिवार को ग्रीन कारिडोर बनाकर 12 मिनट में अस्पताल से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचाया गया। सुबह 11: 24 मिनट में जवान को अस्पताल से निकाला गया और 11 बजकर 36 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा दिया गया। इसके बाद जवान को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया। जवान को चाइबासा से रांची लाया गया था तब भी ग्रीन कारिडोर बनाकर जवान को 10 मिनट में एयरपोर्ट से आर्किड अस्पताल लाया गया था। अब घायल जवान जीडी जयंता नाथ का इलाज एम्स दिल्ली में होगा। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने रांची पुलिस से संपर्क कर कहा कि जवान का बेहतर इलाज एम्स में हो सकता है। इसके बाद जवान को एम्स भेजा गया। वहीं ट्रैफिक एसपी का कहना है कि ग्रीन कारिडोर का आदेश होने के बाद चौक चौराहों पर तैनात जवानों को आदेश दिया गया था कि किसी जगह पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।  ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव खुद मानिटिरंग कर रहे थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates