Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

By-election : रामगढ़ उपचुनाव में जमकर हुई वोटिंग, इतना प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान, 2 मार्च को…

By-election : रामगढ़ उपचुनाव में जमकर हुई वोटिंग, इतना प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान, 2 मार्च को…

Share this:

Jharkhand Update News, Ramgarh By-election : रामगढ़ उपचुनाव सोमवार शाम को वोटिंग खत्म हो गई। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम पांच बचे तक चली। उपचुनाव में वोटरों ने जमकर वोटिंग की। वोटिंग की शुरुआत सुस्त जरूर रहा, पर दिन चढ़ने के साथ ही वोटिंग की रफ्तार तेज होती गई। दिन के तीन बजे तक 62 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। कुल 67.96 फीसदी मतदान हुआ। 2,28, 152 मतदाताओं ने मताधिकारी का प्रयोग किया। 115931 पुरुष और 112221 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

इस तरह बढ़ती गई वोटिंग

शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए 405 मतदान केंद्रों में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे। मतदान के बढ़ते प्रतिशत की बात करें तो सुबह 11 बजे तक 32.51 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद वोटिंग की रफ्तार बढ़ती गयी। दोपहर एक बजे तक 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की रफ्तार 62.28 प्रतिशत हो गई।

डीसी से एसडीओ तक ने डाला वोट

उपचुनाव में जिले की डीसी से लेकर एसडीओ तक ने वोट डाला। वोट डालने के साथ ही उन्होंने मतदाताओं से भी वोट करने की अपील की। एसडीओ सह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मो जावेद हुसैन ने बूथ नंबर 51 में मतदान किया। जिले की डीसी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया। एसपी पीयूष पांडे ने मतदान किया। उन्होंने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया। मतदान के दौरान सीसीटीवी सहित अन्य माध्यमों से निगरानी की गयी। अब इवीएम को स्ट्रांग रूम पहुंचाने की प्रक्रिया की जा रही है।

Share this: