Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया धनबाद शाखा के अध्यक्ष बने सीए राहुल सुरेका

द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया धनबाद शाखा के अध्यक्ष बने सीए राहुल सुरेका

Share this:

Dhanbad news : द चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन ऑफ़ धनबाद शाखा की हाल ही में संपन्न बैठक में नए अध्यक्ष और सचिव का चुनाव किया गया. 22 फरवरी को न्यू मार्केट में आयोजित इकाई की हालिया बैठक में सीए राहुल सुरेका के अध्यक्ष और शशांक शेखर जयसवाल को द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया धनबाद शाखा का सचिव चुना गया. वही सीए सौरव अग्रवाल ने अपने अध्यक्ष का पदभार सीए राहुल सुरेका को सौंपा.

बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा : राहुल सुरेका

श्री सुरेका ने कहा की इकाई अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने पर मैं बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस पेशे में आने वाले अवसरों को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं ऑडिट क्षेत्र को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने पेशेवर सहयोगियों के साथ सहयोग करने में और हमारे इकाई के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने यह भी कहा कि साथ मिलकर हम अपने हित धारकों की वित्तीय भलाई को बढ़ाने और हमारे देश में अधिक समृद्धि बनाने का प्रयास करेंगे. एक संगठन के रूप में सीए के लिए मैं मजबूत विरासत को जारी रखने और सीए को मजबूत करने के लिए बनाई गई रणनीति 2.0 पर निर्माण करने के लिए तत्पर हूं. 

क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की घोषणा 

उन्होंने धनबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की भी घोषणा की है, जो 29 मार्च  2024 से शुरू हो रहा है. इसका ऑक्शन 6th मार्च को सीसीडब्ल्यूओ कम्युनिटी हॉल में होगा. यह क्रिकेट बीसीसीएल के वाशरी डिवीजन के ग्राउंड में होगा। इस उपलक्ष में धनबाद शाखा के पूर्व अध्यक्ष और प्रेस समुदाय को सम्मानित किया गया। इसी मौके पर जीएसटी के ऊपर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रवक्ता के रूप में सीए ललित झुनझुनवाला थे .उन्होंने जीएसटी में आ रही चुनौतियां पर विशेष ध्यान दिया.उन्होंने जीएसटी में आ रही सारी बाधाओं व कानूनी उलझनों पर विस्तृत चर्चा की. सीए स्टूडेंट एसोसिएशन धनबाद शाखा का भी गठन हुआ जिसके अध्यक्ष के रूप में सीए सौरव अग्रवाल और सचिव के रूप में रितिका जयसवाल रही.इस मौके पर धनबाद के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद रहे.

Share this:

Latest Updates