Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:29 PM

गिरिडीह में एफसीआई संवेदक के ठिकानों पर पांच घंटों तक चली सीबीआई की छापेमारी

गिरिडीह में एफसीआई संवेदक के ठिकानों पर पांच घंटों तक चली सीबीआई की छापेमारी

Share this:

Giridih News: केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने बुधवार को गिरिडीह जिले में भारतीय खाद्य निगम के संवेदक रामजी पाण्डेय के घर और गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने घर के सदस्यों को रोक लिये और सरकारी अनाज से सम्बन्धित कागजात खंगाले। टीम सुबह छह बजे संवेदक के शास्त्रीनगर स्थित घर पहुंची। टीम में सात अधिकारी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह छह बजे सीबीआई के अधिकारियों ने पीजी गोदाम के अलावा संवेदक के घर शास्त्रीनगर में दबिश दी और करीब पांच घंटों तक छानबीन की। हालांकि, टीम के अधिकारियों ने इस बाबत कुछ भी बताने से मना किया। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक गरीबों के बीच राशन की दुकानों के जरिये बंटनेवाले अनाज से सम्बन्धित कई सारे कागजात टीम ने खंगाले। साथ ही, निवेश से जुड़े दस्तावेजों का भी अवलोकन किया।

2900 क्विन्टल से अधिक अनाज पीडीएस केन्द्रों के बजाय बाहर ही खपा दिया गया

कोरोना काल में लाखों टन अनाज भारत सरकार ने जरूरतमंदों के बीच विवरण के लिए भेजा था। इसमें करीब 2900 क्विन्टल से अधिक अनाज पीडीएस केन्द्रों के बजाय ऊपर ही खपा दिया गया, जिसका मूल्य 90 लाख से अधिक आंका गया है। टीम के अधिकारी कई सारे महत्त्वपूर्ण कागजात अपने साथ ले गये हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला सरिया पीजी गोदाम से जुड़ा माना जा रहा है, जिसमें अनाज की हेराफेरी में डीएसडी व कई अन्य लोग शामिल हैं। यह मामला सीबीआई के जोनल अधिकारी देख रहे थे। लेकिन, मामला गम्भीर होने के कारण अब केन्द्रीय टीम देख रही है।

गौरतलब है कि गिरिडीह में कोरोना काल के दौरान अनाज का बड़ा घोटाला हुआ था। हजारों टन अनाज के गायब होने एवं हेराफेरी करने के मामले सुखिर्यो में रहे हैं।

Share this:

Latest Updates