लोगों से कहा : पार्क की स्वच्छता और खूबसूरती को बनाये रखने में करें सहयोग
Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को दुमका वासियों को दुमका-बंदरजोरी जैव-विविधता पार्क की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि यह पार्क आपका है। आप सपरिवार यहां नियमित रूप से आते रहें और पूरा मनोरंजन और आनन्द लें। लेकिन, स्वच्छता के साथ इसकी खूबसूरती बनी रहे, इसमें पूरा सहयोग करें। आपके सहयोग से ही पार्क का रख-रखाव बेहतर तरीके से सम्भव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क में जल्द कई और सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। मुख्यमंत्री ने पार्क में बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक नलिन सोरेन, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और दुमका जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।