होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सुनीं आम लोगों की शिकायतें और समस्याएं

IMG 20240711 WA0010

Share this:

Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी शिकायतों तथा समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं एक-एक लोगों से उनके आवेदन पत्रों को लिया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान किये जाने का भरोसा  दिया। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। 

जन कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपस्थित लोगों से कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में उनकी सरकार  गांव-गांव, घर-घर तक पहुंच कर जन समस्याओं को सुलझाने के प्रयास किये हैं। उनकी सरकार ने कई महत्त्वपूर्ण नीतियां बनायी हैं। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्त्वाकांक्षी जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। इन सभी प्रभावी नीतियों तथा योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं को लोगों के घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य निरन्तर कर रही है। आनेवाले दिनों में यहां के लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार तथा सकारात्मक बदलाव लाया जा सके, इस निमित्त हम प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को उन तक तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के सहयोग, सहभागिता और आशीर्वाद से ही विकसित एवं समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates