Chiraiya news (motihari) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खड़तरी सहित सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित कर छात्र- छात्राओं ने भूकंप से बचाव कौशल का मॉकड्रिल किया। अभ्यास विद्यालय के नामित फोकल शिक्षक के द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के संबंध में महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. कमरूल होदा एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खड़तरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश रंजन ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं में भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, बवंडर, तूफान, और सुनामी जैसी आपदाएं मानव जीवन की सुरक्षा के लिए काफी खतरा पैदा करती हैं। जो स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।
आपदाओं से बचाव की जानकारी सब तक पहुंचे
विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि ऐसी आपदाओं से बचाव की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।यहां बता दे कि हर विद्यालय में आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है। जिनके जिम्मे स्कूली बच्चों की सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन की योजना बनाकर उनकी सुरक्षा में मदद करना है। इस बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष सभी विद्यालयों, प्रेरक व नामित फोकल शिक्षकों को संकुल व प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिलाया गया है।
प्रत्येक प्रखंड से एक शिक्षक को दिया गया प्रशिक्षण
प्रत्येक प्रखंड से एक शिक्षक को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन निश्चित रूप से हो। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया था। जिसमें कहा गया कि कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर कार्यक्रम से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि सभी प्रधानाध्यापक अनिवार्य रूप से करेंगे। कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ, वीडियो जिला के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजेंगे।