धनबाद जिले के बैंक मोड़ के समीप बुधवार को लगभग 5 बजे कोयला व्यवसायी कतरास निवासी रविकांत हजारी उर्फ बाबू हजारी की कार पर दो बाइक सवार अपराधियो ने हमला कर दिया और कार का शीशा तोड़ कर 2.50 लाख रूपए की लूट कर ली साथ ही कार से खींच कर बाहर निकालने लगे। इस बीच लोगों की बढ़ती भीड़ और पुलिस को आते देख अपराधी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। अभी तक उसके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।
झरिया से बैंक मोड़ की ओर आ रहे थे
झरिया से धनबाद की ओर आ रहे कतरास निवासी रविकांत हजारी उर्फ बाबू हजारी को दो बाइक सवार ने घेर कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को लेकर बाबू हजारी ने बताया कि हम झरिया कतरास मोड़ से तगादा का पैसा ढाई लाख रुपया लेकर आ रहे थे। उनके पास साढ़े तीन लाख रुपए पहले से थे। कुल मिलाकर साढ़े पांच लाख रुपए उनके पास थे। इसमें से कार की अगले बॉक्स में ढाई लाख रुपए रखे गए थे।
भुक्तभोगी व्यापारी ने बताया की बैंक मोड़ के समीप दो पल्सर बाइक पर सवार दो-दो लोग उनके पीछे लगे थे। दोनों पल्सर बाइक से कार को आगे और पीछे से घेर लिया और हेलमेट से आगे का शीशा और कार के गेट का शीशा तोड़ दिया। तब तक दूसरा बाइक सवार दूसरी ओर से कार के आगे खिड़की से ढाई लाख रुपया निकाल लिया। साथ ही कार से निकाल कर मारने की कोशिश भी करने लगे। इस बीच लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। इस कारण दोनों बाइक सवार वहां से फरार हो गए। भुक्तभोगी व्यापारी ने कहा कि इससे पहले भी दो बार उस पर जानलेवा हमला हो चुका है। व्यापारी बाबू हजारी ने बार- बार हो रहे हमले को लेकर सुरक्षा की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है।
अपराधियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
घटना के बाद व्यापारी बाबू हजारी की कार को पुलिस थाने ले गई। बाबू हजारी से बैंक में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पूरे मामले की जानकारी ली। इस वारदात को लेकर बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा और अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी।