Ranchi news, Education news : राज्य के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर सामने आ रही है। अब यहां के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों को भी सुनिश्चित वृत्ति योजना (MACP) का लाभ मिल सकता है। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह के साथ शुक्रवार को हुई अंतर्विभागीय समिति की बैठक में इस मामले पर सहमति बनी। बता दें कि यह बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हुई। इस बैठक में शिक्षक संघों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में शिक्षकों को MACP का लाभ देने की शिक्षकों की मांग से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधियों ने अपने पक्ष में दिए कई तर्क
बैठक के दौरान शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड में शिक्षक बिना किसी वित्तीय उन्नयन के ही रिटायर हो जाते हैं। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य सरकार के सभी कर्मियों को इसका लाभ वर्तमान समय में मिल रहा है। बिहार में भी शिक्षकों को MACP लाभ मिल रहा है। संघों द्वारा रखे गए मामले के आलोक में शिक्षा सचिव ने शिक्षकों को MACP का लाभ देने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त तक इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद इसे कैबिनेट से पारित करने के लिए प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
छठे वेतन की विसंगति को दूर करने का भी भरोसा
शिक्षा सचिव ने शिक्षकों के छठे वेतन की विसंगति को दूर करने का भी भरोसा दिया। अंतर जिला स्थानांतरण के लिए शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि पूरे सेवा काल में शिक्षकों को एक बार अपने गृह जिला में स्थानांतरित होकर पदस्थापित होने का अवसर दिया जाए। इस पर शिक्षा सचिव ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली की समीक्षा के बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी। इस बैठक में वित्त विभाग से हेमंत नारायण शाहदेव, कार्मिक विभाग से आसिम हसन, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अनूप केशरी, राम मूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, असदुल्लाह, दीपक दत्ता, एमएसीपी संघर्ष मोर्चा के अमरनाथ झा आदि शामिल थे।