Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 8:57 AM

Court Decision : जमशेदपुर में इस शख्स ने 2 साल पहले 4 लोगों का किया था कत्ल, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Court Decision : जमशेदपुर में इस शख्स ने 2 साल पहले 4 लोगों का किया था कत्ल, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Share this:

Jharkhand Update News, Jamshedpur, Murderer Sentenced To Death : हैवान बन कर किसी को मौत के घाट उतारना कानून की दृष्टि से तो बड़ा अपराध है ही, यह मानवीय दृष्टि से बहुत बड़ी त्रासदी भी है। लगभग 2 साल पहले इसी किस्म का उदाहरण जमशेदपुर से सामने आया था। बीना कुमारी, दीया कुमारी, सांधी कुमारी और रिंकी घोष की हत्या के मामले में दोषी दीपक कुमार को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने यह सजा सुनाई। मामला जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड स्थित क्वार्टर नंबर 97/99 का था। इसके पहले गत शनिवार को अदालत ने  आईपीसी की धारा 302, 307, 379, 201 और 376(1) के तहत दीपक को दोषी पाया था। 

12 अप्रैल 2021 की घटना

12 अप्रैल 2021 को दीपक ने अपनी पत्नी, दो बच्ची और ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी थी। ट्यूशन टीचर की हत्या करने के बाद उसने दुष्कर्म भी किया था। घटना को अंजाम देने के बाद उसने अपने साथी प्रभु के साला अंकित पर भी हमला किया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपनी बुलेट से राउरकेला गया था, जहां से कैब बुक कर वह धनबाद गया। पुलिस ने धनबाद से उसे अरेस्ट किया था। 

Share this:

Latest Updates