Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 6:33 AM

भाकपा माले ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया

भाकपा माले ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया

Share this:

Dhanbad News : भाकपा-माले का शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस एलसी रोड हीरापुर स्थित सम्राट चौधरी  के आवासीय कार्यालय में हुआ। इसमें भाकपा-माले का झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया गया। इसमें विकास स्थानीयता रोजगार झारखंडियों का मूल अधिकार, जनसंघों और आपके अधिकारों की सबसे बुलंद आवाज, झारखंडी हितों पर हमला का जवाब, विधानसभा चुनाव 24 में भाजपा की करारी पराजय है।

घोषणा पत्र में इन बातों को भी रखा है

झारखंड को कॉर्पोरेट नहीं बनने देंगे। स्थानीयता और रोजगार झारखंडियों का मूल अधिकार। शिक्षा स्वास्थ्य और खेलकूद में बजट राशि बढ़ाए स्कीम वर्करोन को नियमित करें। जल जंगल जमीन और पर्यावरण बचाएं।

भाकपा-माले और मासस ने मुकदमों की परवाह नहीं की

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भाकपा-माले पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड आनंद महतो ने कहा कि भाकपा-माले और मासस के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने मुकदमो और जेल की परवाह नहीं की, दमन झेला और शहादते दी, हमने कभी भी जनता के हितों के साथ किसी सरकार या पूंजीपति से समझौता नहीं किया, हमारे विधायक हो या सांसद या पार्टी के कार्यकर्ता संघर्षों में आपके साथ रहे हैं और आपके लिए रहे हैं, मोदी सरकार झारखंड पर लगातार हमले करते रही और 2019 में मिले झारखंड के जनादेश को अपमानित करती रही। भाजपा ने झारखंडियों के अधिकारों को ईडी सीबीआई के जाल में बंधक बनाए रखा, बीजेपी झारखंड को अडानी के हाथों सौंप देना चाहती है गोड्डा के बाद अब वह हजारीबाग के बड़का गांव के जंगल और गांव को कोल माइंस के लिए हड़प रही है।

झारखंड में रोजगार संकट ने भयावह रूप लिया

झारखंड में रोजगार संकट में भयावह रूप ले लिया है। भाजपा ने रोजगार और स्थानीयता नीति के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है, राज्य की शिक्षा स्वास्थ पंचायती कार्य या कल्याण योजनाएं स्कीम वर्करो के कंधों पर है, इसमें स्कूल में ₹2000 महीने पर रसोईया से लेकर लगभग ₹10000 पर काम करने वाली पारा शिक्षक भी शामिल हैं। पूरा देश कॉर्पोरेट गुलामी को झेल रहा है, उसी का मुक्ति के लिए इंडिया गठबंधन को लाना जरूरी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भाकपा-माले पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड आनंद महतो, पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड हलदर महतो, राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त, जिला सचिव कॉमरेड बिंदा पासवान, जिला सह-सचिव कॉमरेड कार्तिक प्रसाद, राज्य सदस्य कॉमरेड सम्राट चौधरी,कॉमरेड नकुल देव सिंह,कॉमरेड राणा चट्टराज, कॉमरेड विजय पासवान, कॉमरेड करण पासवान उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates