Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 6:48 PM

लिलौरी स्थान के पास हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटी बाइक

लिलौरी स्थान के पास हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटी बाइक

Share this:

Dhanbad / Katras news : धनबाद जिला अंतर्गत कतरास लिलोरी स्थान के नजदीक रेलवे अंडरपास के नीचे बीती रात करीब साढ़े 10 बजे राजगंज से पार्सल  बाय कूरियर का काम कर के लौट रहा था। कतरास आ रहे कतरास तीलाटांड़ निवासी रंजीत कुमार सिंह से तीन अपराधियों ने बाइक और पार्सल समान लूट लिया. रंजीत ने बताया कि तीन लुटेरों में से दो के पास बंदूक थी. बंदूक से मार कर अपराधियों ने रंजीत कुमार सिंह को ज़ख्मी कर दिया. रंजीत के अनुसार तीनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और शाइन एसपी बाइक लेकर कतरास राहुल चौक की तरफ भागे.

मौके पर कतरास पुलिस पहुंची  और रंजीत को निचितपुर क्लिनिक ले गई.कतरास पुलिस छानबीन में लग गई है।

बाघमारा अनुमंडल के कई थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी सुनसान जगह पर न रहकर चौक चौराहा , पेट्रोल पंप में रहना उचित समझ रहे हैं ,जिसे अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि सुनसान जगह से जाने वाले गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उनके साथ मारपीट  कर  छिनतई कर रहे  है आखिर पुलिस कब ऐसी वारदात को रोक पाने में सक्षम दिखेगी।

Share this:

Latest Updates