Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 1:13 PM

Dance With Pistol :  आप भी देखिए तमंचा डिस्को, डांसर के सिर पर पिस्टल…

Dance With Pistol :  आप भी देखिए तमंचा डिस्को, डांसर के सिर पर पिस्टल…

Share this:

Bihar Update News, Motihari, Dance With Pistol In Marriage Party, Video Viral : बिहार में शादी विवाह में फायरिंग का चलन बहुत पुराना है। आज के मॉडर्न लड़के इस चलन को कुछ दूसरा ही रंग रूप दे देते  हैं। शादी है तो डांस तो होगा ही, लेकिन अब डांस में डांसर के माथे पर तमंचा रख दीजिए और डांस करने लगिए तो यह कहीं से ठीक नहीं है। मोतिहारी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मोतिहारी से तमंचे पर डिस्को का वीडियो सामने आया है।

आज भी खूब देखा जा रहा है यह वीडियो

यह वीडियो मंगलवार का बताया ही जा रहा, पर बुधवार को भी खूब देखा जा रहा है। जहां एक शादी में एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गाने पर डांसर के साथ नाचते दिख रहा है। उसके एक हाथ में सिगरेट है और दूसरे में पिस्टल। थोड़ी देर में युवक वो पिस्टल डांसर के सिर पर रख देते है। इतने में उसके दोस्त आ जाते हैं और डांसर के ऊपर से पिस्टल हटवा देते हैं। शादी में बारातियों के स्वागत के लिए ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था। मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला का है। वीडियो में डांसर के साथ भोजपुरी गाने पर बाराती डांस कर रहे थे। तभी एक युवक स्टेज पर चढ़ गया। उसके एक हाथ में सिगरेट भी थी। उसने कमर से पिस्टल निकाली और गाने पर डांस करने लगा। थोड़ी देर में उसने लड़की के ऊपर पिस्टल तान दी। युवक के साथ डांस कर रहे दोस्तों ने उसे स्टेज से नीचे उतारा। थोड़ी देर में डांसर के साथ शादी में मौजूद लोग डर गए।

शादी में शामिल एक शख्स ने बना लिया वीडियो 

शादी में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो मंगलवार को सामने आया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाथ में पिस्टल लेकर डांस करने वाले युवक का नाम सोनालाल साह बताया जा रहा है। फिलहाल वह घर छोड़ कर फरार है। पुलिस सोनालाल की तलाश कर रही है। सदर एसडीपीओ आईपीएस राज ने बताया कि ऑर्केस्ट्रा में डांसर के साथ एक युवक का हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this:

Latest Updates