Ranchi news: जिस बेटी के लिए पिता ने अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया, उसी बेटी ने पिता को दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर कर दिया। ससुराल वालों के साथ मिलकर उसने अपने वृद्ध पिता अजय कुमार सेन गुप्ता से धोखाधड़ी कर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली।
लाचार पिता को अब कोर्ट से ही आस
घटना को लेकर अजय कुमार सेन गुप्ता ने सिविल कोर्ट में 2023 में मुकदमा किया था। गुप्ता ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। कोर्ट के समक्ष गवाही देते हुए उन्होंने अपनी बेटी अनन्या सेन सहित उसके पति सुब्रतो सेन और उसकी ससुराल के अन्य रिश्तेदार इशिता सेन खत्री, चंदना सेन और स्वप्ना सेन द्वारा संचालित कंस्ट्रक्शन कंपनी इशिता एंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
जमीन और घर भी बेच डाला, महीने के सात हजार भी नहीं दे रही
पिता ने कोर्ट को बताया कि बेटी अनन्या सेन ने एक षड्यंत्र के तहत अपनी ससुराल के सदस्यों के साथ मिलीभगत कर 50 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। जो जमीन और घर था, उसे भी बेच दिया। अकेले रहता हूं और कोई मेरी देखरेख नहीं करता है। अपने भरण पोषण के लिए एसडीओ कोर्ट में मुकदमा भी किया। जहां कोर्ट ने बेटी को सात हजार प्रतिमाह राशि देने का आदेश दिया। उक्त आदेश का पालन आज तक नहीं किया गया।