क्रिकेट में अनुशासन बेहद जरूरी: सिद्धार्थ गौतम
Dhanbad news: सीसीडब्ल्यूओ मैदान में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप का अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट कल से शुरू हो रहा है । इसी क्रम में गुरुवार की शाम मैदान में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ गौतम ने खिलाड़ियों की जर्सी और टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण किया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल में अनुशासन बेहद जरूरी है । हार-जीत खेल का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, मगर इससे भी महत्वपूर्ण मुद्दा है खेल भावना । उन्हें युवा खिलाड़ियों को अच्छे खेल की शुभकामनाएं दी एवं आयोजकों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गोपाल ठाकुर , राजेंद्र सिंह, पुर्व जिला खिलाड़ी बिनय सिंह, महादेव सिंह, मोहित कुमार, मिथिलेश कुमार एवं सभी टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे। कैंप के डायरेक्टर असीत सहाय ने समारोह का संचालन किया।
