Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:59 AM

JHARKHAND : देवघर पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को दबोचा, 26 मोबाइल जब्त, दिल्ली-मुंबई के…

JHARKHAND : देवघर पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को दबोचा, 26 मोबाइल जब्त, दिल्ली-मुंबई के…

Share this:

Jharkhand के देवघर जिले में साइबर क्रिमिनल अमूमन पकड़े जाते हैं। साइबर क्राइम के खिलाफ वहां की पुलिस सक्रिय और सजग भी रहती है। अभियान भी चलाती है। इसी के तहत पुलिस को 20 फरवरी को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 14 साइबर अपराधियों को दबोच लिया है। इन अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे अब तक दिल्ली, मुंबई, UP और छत्तीसगढ़ के अनेक लोगों को ठग चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक पर छत्तीसगढ़ में भी मामला दर्ज है। इन अपराधियों के पास से 26 मोबाइल, 3 ATM और 3100 रुपये मिले हैं।

नए-नए तरीके का करते हैं इस्तेमाल

देवघर के SP धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि ये अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फ्री मोबाइल रिचार्ज का प्रलोभन दे रहे हैं। अलग-अलग कंपनियों के कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर लोगों को फोन करते हैं। कई बार लोग इनके झांसे में आकर अपनी गोपनीय जानकारियां इनके साथ साझा कर देते हैं। इसके आधार पर यह बैंक अकाउंट से अवैध निकासी कर लेते हैं।

सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जसीम अंसारी, मोबिन अंसारी, इनायत अंसारी, जावेद अख्तर, सद्दाम अंसारी, इन्ताज अंसारी, सफाउल अंसारी, सरफराज अंसारी, निजाम अंसारी पालोजोरी, हाशिम अंसारी, नवाज वारसी,सज्जाद अंसारी, अब्दुल जब्बार के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।

Share this:

Latest Updates