Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त, एसएसपी ने जिले में किया फ्लैग मार्च

विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त, एसएसपी ने जिले में किया फ्लैग मार्च

Share this:

▪︎ लोगों से की शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

Dhanbad News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने बुधवार की संध्या प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले में फ्लैग मार्च किया। इसकी शुरुआत समाहरणालय से की गई। समाहरणालय से टीम बरवाअड्डा, गोविंदपुर पहुंची। इसके बाद साहिबगंज रोड से गोविंदपुर, सरायढेला, स्टील गेट, आईआईटी आईएसएम, रणधीर वर्मा चौक, नया बाजार, बैंक मोड़ से धनसार पहुंची।
धनसार में पदाधिकारियों ने पैदल मार्च कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। इसके बाद भगतडीह, कतरास मोड़, थाना मोड़ झरिया, ऊपर कुल्ही, इंदिरा चौक, कतरास मोड़ होते हुए सिमला बहाल, अलकुशा, केंदुआ बाजार, कुसुण्डा, करकेंद, एकड़ा, लोयाबाद, अंगारपथरा से कतरास थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। कतरास के पचगढी बाजार, थाना मोड़, रानी बाजार, स्वस्तिक टॉकिज चौक, सिनेमा रोड, छाताबाद में भी फ्लैग मार्च किया। यहां से पदाधिकारियों ने राजगंज और तोपचांची में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने तथा जिला स्तरीय शांति समिति में जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की। फ्लैग मार्च में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द कुमार सिंह, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, साइबर डीएसपी श्री संजीव कुमार सहित संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates