Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:48 PM

DHANBAD : यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और कर्नाटक युवा कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे एहसान अहमद खान का भव्य स्वागत

DHANBAD : यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और कर्नाटक युवा कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे एहसान अहमद खान का भव्य स्वागत

Share this:

भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव एवं कर्नाटक प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचने पर एहसान अहमद खान का गुरुवार को कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। युवा कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस के नेता भी इस मौके पर जुटे थे। दिल्ली से धनबाद वह ट्रेन से पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन पर उतरते ही युवाओं एवं समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के बीच फूलों का माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। स्टेशन से निकलने के बाद बिनोद बिहारी महतो, श्रमिक चौक, सुभाषचंद्र बोस, भगवान विरसा मुंडा, डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर, जेपी चौक, पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं स्वर्गीय इन्द्र गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही झरिया में भी युवाओं ने कतरास मोड़, चौथाई कुल्ही एवम इन्द्र चौक पे माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

एक साधारण परिवार का लड़का राष्ट्रीय सचिव बना

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज राहुल गांधी जी की सोच के कारण ही एक साधारण परिवार का लड़का राष्ट्रीय सचिव बन पाया और भाजपा के शासन में युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है अग्निपथ योजना को लेकर यहां के युवा को ठगा जा रहा है राज्य सरकार से मिलकर युवाओं के लिए झारखंड में ही रोजगार की व्यवस्था करने एवं रोजगार देने की कोशिश करेंगे। राज्य के युवायों के लिए राज्य सरकार से भी मांग किया जाएगा। धनबाद की जनता के लिए हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहेंगे। इस मौके पर प्रीतम रवानी, सादिक अमीन, राजीव रंजन चौबे, मनोहर महतो,मुकेश राणा, तबरेज खान, विक्की कुमार, सोनू यादव, गुलाम मुताका,राजा अंसारी, कमल शर्मा, मिर्तुंजय सिंह,टिंकू अंसारी, दीपक यादव, समस तबरेज, विक्रांत कुमार, राकेश मिश्रा, सुमित ठाकुर, मजहर आलम, जाबिर, यूसुफ, शरफराज, तबरेज शनाउल,मंजूर,रिजवान, बिकु पासवान, साबिर खान, इत्यादि सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates