Dhanbad news: छिनतई और चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलग-अलग अंदाज में लोगों को चकमा देकर शातिर बदमाश लोगों से लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने में लगे है। ताजा मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पाश का है। जहाँ गुरुवार को बैंक मोड़ निवासी गुलशन कौर जो पेशे से एक ट्रांसपोर्टर है उन्हें अपराधियों ने चकमा देकर उनकी गाड़ी से चार लाख रुपये नगद और एक लैपटॉप उड़ा लिया।
मामले पर जानकारी देते हुए गुलशन कौर ने बताया कि बैंक मोड़ अपने आवास से वह 5 लाख रुपये नगद लेकर आए थे निकले थे। ड्राइवर को एक लाख रुपये देकर बैंक में जमा करने भेजा था और वह खुद गाड़ी में ही थे। तभी एक शख्स आया और उनके कार के शीशे में नॉक कर कुछ गिरने का इशारा किया। जिसपर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद फिर एक शख्स ने इशारा किया। जिसके बाद वह गाड़ी से उतरे, लेकिन उन्हें नीचे कुछ भी नही मिला। इतने में वहां पहुंचे उनके ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में रखा पैसा गायब है।
इसके बाद घटना की सूचना पर तत्काल धनबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले रही है। पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।