Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 12:59 AM

Dhanbad: पृथ्वी दिवस पर आम के पौधे लगा कर लिया धरती बचाने का संकल्प

Dhanbad: पृथ्वी दिवस पर आम के पौधे लगा कर लिया धरती बचाने का संकल्प

Share this:

Dhanbad news : ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पृथ्वी दिवस पर प्राथमिक विद्यालय खास झरिया के प्रांगण में आम एवं मेहगुनी के कई पौधे लगाये गये। सभी लोगों ने एक-एक पौधा लगा कर पृथ्वी की रक्षा का संकल्प लिया। ज्ञातव्य हो कि पृथ्वी दिवस के दिन हवा, पानी, धरती, नदी, तालाब, वृक्ष जैसे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा एवं बेहतर कल के प्रयासों में एकजुट होने का आग्रह करते हैं ।

ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि यह पृथ्वी हमें पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली, बल्कि भावी पीढ़ी से उधार में मिली है। अतः यह धरती हमें आनेवाली पीढ़ी को सुरक्षित लौटान इसकी रक्षा जरूरी है। डॉ. मनोज ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ ही वृक्षों की रक्षा करनी होगी। रोजगार के लिए ही मानव ने जंगलों को नुकसान पहुंचाया है, अब समय आ गया कि पेड़ लगाने की प्रवृत्ति को स्वरोजगार से जोड़ा जाये।

यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि कोयलांचल में व्याप्त वायु प्रदूषण जलवायु परिवर्तन का कारण बन रहा है। हमारी भावी पीढ़ियां अधिक गर्मी, अधिक ठंढा एवं अधिक बरसात से प्रभावित होंगी। अखलाक ने कहा कि कोयला खनन की गलत नीतियों पर यदि रोक नहीं लगायी जाती है, तो यहां वायुमंडल में इतना ऑक्सीजन की कमी होगी कि लोगों को पीठ पर ऑक्सीजन बैग ले कर चलना होगा।

शिवचरण शर्मा एवं श्रीकांत अम्बष्ठ ने कहा कि यदि आज हम पर्यावरण की रक्षा नहीं किये, तो भावी पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। अतः प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष जरूर लगायें। कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक भूपेन्द्र सिंह, डॉ. मनोज सिंह, अखलाक अहमद, श्रीकांत अम्बष्ठ, शिवचरण शर्मा, राजेश राउत, मो. फिरोज, मो. चांद, अजय कुमार, मो. सोहेल, चादनी प्रवीण, मुस्कान प्रवीण, साहिबा प्रवीण, कायनात प्रवीण, फलक प्रवीण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates