धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद शूटर अमन सिंह, झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपित की शुक्रवार 6 मई को कोर्ट में पेशी हुई। इस कुख्यात शूटर अमन सिंह ने अदालत में कहा की, पुलिस अधिकारी समेत हर्ष सिंह और बच्चा सिंह सभी से मेरी जान को खतरा है, इसलिए मुझे यूपी भेज दिया
जाए।
अमन बोला- मैंने डॉक्टर को धमकी नहीं दी
कुख्यात शूटर अमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डॉक्टर समीर कुमार को तो हम जानते भी नहीं हैं। हम डॉइक्टर साहब को धमकी नही दे रहे हैं। हमारा नाम का कोई गलत प्रयोग कर रहा हैं। हमको यहां का प्रशासन मरवा देगा हमको यहां नहीं रहना है । झूठ का मेरे खिलाफ में सब बखेड़ा बना रहे है।आप जो बोलेंगे हम करने के लिए तैयार हैं मेरे विषय में पेपर में छप रहा है कि डॉक्टर समीर से रंगदारी मांगा हम उस दिन जेल के हॉस्पिटल में भर्ती थे इलाज करा रहे थे। डॉक्टर भगवान होता है हम उससे रंगदारी मांगेंगे तो यहां का प्रशासन और नेता लोग हमको नहीं छोड़ेगा। हम पहले भी बताए थे कि हर्ष सिंह हमको जान से मारने की धमकी दी है, हमको यहां से उत्तर प्रदेश भेज दिया जाए।