Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 3:15 PM

Dharm adhyatm: खरना सम्पन्न, हर ओर बज रहे छठ के गीत, भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य आज

Dharm adhyatm: खरना सम्पन्न, हर ओर बज रहे छठ के गीत, भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य आज

Share this:

तालाबों की साफ-सफाई पूरी, सज-धज कर तैयार हैं राजधानी रांची के छठ घाट

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious, Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : झारखंड में छठ पूजा की सर्वत्र धूम है। छठ घाटों की साफ-सफाई हो चुकी है। लगभग सभी घाट सज-धज कर तैयार हैं। इस बीच शनिवार 18 नवम्बर को श्रद्धालु व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से महापर्व का खरना सम्पन्न किया। राज्य की राजधानी रांची में अपने हित-मित्र व परिचितों को आमंत्रित कर व्रत धारियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण कराया। हर तरफ छठ के बज रहे गीतों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक कर दिया है। पूरे राज्य की स्थिति कमोबेश ऐसी ही है। रविवार 19 नवम्बर को श्रद्धालु व्रतधारी भगवान भास्कर को संध्या समय प्रथम अर्घ्य अर्पित करेंगे। 

राजधानी में अपार्टमेंट कल्चर और शहरीकरण बढ़ने से जलाशयों में पानी की किल्लत हर ओर बढ़ गयी है। इस कारण ठंड आने से पहले ही शहर के कई तालाब में पानी सूख गया है। तालाबों में कम पानी और गन्दगी छठ व्रतियों में चिंता का विषय बने हुए थे। लेकिन, सरकार व प्रशासन ने इस ओर तत्परता दिखलायी। अब व्रती जलाशयों में साफ पानी और अच्छे वातावरण में छठ मना सकेंगे। बरियातू का जोड़ा तालाब, लोवर चुटिया कमलू तालाब, अपर चुटिया बनस तालाब, हरमू पंच मंदिर परिसर में बना कृत्रिम तालाब, अरगाड़ा तालाब और बड़ा तालाब पूरी तरह छठ पूजा के निमित्त तैयार हैं। इनमें पानी साफ-सुथरा और तालाब की सीढ़ियां भी अच्छी हैं। इसके अलावा छठ पूजा समिति द्वारा सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये हैं।

कमलू तालाब

लोवर चुटिया केतारी बगान में मौजूद कमलू तालाब में छठ व्रती इस साल भी आसानी से छठ पूजा कर सकते हैं। तालाब का पानी साफ-सुथरा है। तालाब तक उरतने के लिए बनीं सीढ़ियां काफी सुविधाजनक हैं। जो छठ व्रती स्वर्णरेखा नदी में छठ पूजा करने जाते हैं, वे इस तालाब में इस साल छठ पूजा कर सकते हैं।

बनस तालाब बहुबाजार

आपर चुटिया का बनस तालाब शुरू से ही पूजा-पाठ का एक प्रमुख स्थल रहा है। इस कारण तालाब का पानी हमेशा साफ होता है। बहुबाजार के आस-पास के लोग इस तालाब में आकर छठ पूजा कर सकते हैं। छठव्रतियों के लिए विशेष घाट तैयार किये गये हैं। यह घाट पूरी तरह से सुरक्षित है। तालाब में समिति द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

जोड़ा तालाब बरियातू

जोड़ा तालाब बरियातू में बहुत सुन्दर हो गया है। समिति द्वारा छठ पूजा से पूर्व ही तालाब की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाता है। इस तालाब की साफ-सफाई में मुस्लिम समुदाय का अहम योगदान होता है। साथ ही, इस तालाब में हिन्दू-मुस्लिम एकता भी दिखाई पड़ती है। यह तालाब छठव्रतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बड़ा तालाब

बड़ा तालाब में प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भी यहां पूजा करने की व्यवस्था बेहतर की जा रही है। निगम तालाबों के चारों ओर साफ-सफाई करा रहा है। इसके साथ ही तालाब में पूजा सामग्री फेंकने के लिए अलग से जल कुंड बनाया गया है। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इस निमित्त तालाब में लाइट भी लगायी गयी है। सुरक्षा की भी व्यवस्था की गयी है।

हरमू पंच मंदिर

हरमू पंच मंदिर में दुर्गा पूजा के दौरान आकर्षण के लिए जल कुंड बनाया गया था। अब इसे छठ तक रखा गया है। जल कुंड में घुटने भर पानी रखा जायेगा, जिसमें श्रद्धालु आसानी से छठ कर सकेंगे। परिसर में ही चेंजिंग रूम भी बनाया गया। लाइटनिंग की भी व्यवस्था की गयी है।

अरगोड़ा तालाब

नगर निगम ने छठ पर्व को देखते हुए अरगोड़ा तालाब को पूरा साफ कराया है। तालाब में बैरिकेंडिंग भी की गयी है। तालाब की सीढ़ियों को भी साफ किया गया है। इसके साथ ही तालाब की चारों ओर पाइप लगा कर लाइट लगायी गयी है। तालाब में आराम से श्रद्धालु पूजा कर सकते हैं।

Share this:

Latest Updates