होम

वीडियो

वेब स्टोरी

निदेशक के बिगड़े बोल, शिक्षकों से कहा- चप्पल से इतनी पिटाई करेंगे कि वह पहनने लायक नहीं रहेगा

Jharkhand news

Share this:

Ranchi news: झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शिक्षकों को ड्रेस कोड में आने की बात कह रहे हैं। वह यह भी कहते नजर आ रहे हैं, शिक्षक चप्पल पहनकर स्कूल में मिले तो वे उसी चप्पल से उनकी इतनी पिटाई करेंगे कि चप्पल पहनने लायक नहीं रहेगा। हालांकि, समाचार सम्राट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, आदित्य रंजन ने इस तरह के किसी भी वक्तव्य से इंकार किया है तथा  किसी पुराने वीडियो में छेड़छाड़ किए जाने की बात कही है। यह भी कहा है कि वह आवाज भी उनकी नहीं है।

यह भी कहा-नहीं चलेगी नौटंकी, पैसा का रोना रोया तो करा देंगे तीन वर्ष का आडिट

इधर, एक अन्य कार्यक्रम में राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि स्कूलों में काम करना ही होगा। कोई नौटंकी या बहानेबाजी नहीं चलेगी। स्कूलों में पांच-दस हजार के काम के लिए अनुदान का इंतजार न करें। जो भी प्रधानाध्यापक राशि नहीं होने की बात कहेंगे उनके विद्यालय का तीन साल का आडिट करा दिया जाएगा। कहा कि छोटी-मोटी राशि नहीं होने पर विभाग, बीडीओ, सीओ, मुखिया आदि से मांग सकते हैं। सीएसआर से भी काम करा सकते हैं। 

शिक्षक संघों के तेवर तल्ख, कहा- संवैधानिक तरीके से भी कही जा सकती हैं कड़ी से कड़ी बातें

बहरहाल, वायरल वीडियो को लेकर शिक्षक संघ खासा नाराज है। कई संघों ने कहा है कि शिक्षकों के विरुद्ध निदेशक का यह अमर्यादित वक्तव्य है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यदि यह वक्तव्य राज्य परियोजना निदेशक का है तो यह निंदनीय है। कड़ी से कड़ी बातों को भी संवैधानिक रूप से कहा जा सकता है। शिक्षक खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा तथा झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने भी वायरल वीडियो में परियोजना निदेशक के वक्ताव्य पर कड़ी नाराजगी जताई है। शिक्षक संघ उक्त वीडियो को गुरुवार को जैक में आयोजित कार्यक्रम का बता रहे हैं, जबकि निदेशक का कहना है कि यह वीडियो गुरुवार का नहीं है। साथ ही आडिट की धमकी दिए जाने पर भी अपनी तल्खी दिखाई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates