Dhanbad news: ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन का चुनाव प्रचार समिति का बैठक धनबाद शाखा एक में सम्पन हुया जिसमे यूनियन का मान्यता प्राप्त के लिए होने आगामी 4,5,ओर 6 दिसंबर को होने वाला चुनाव पर चर्चा हुआ जिसमें यह निर्णय लिया गया कि तीनों शाखा मिलकर धनबाद क्षेत्र में चुनाव का प्रचार प्रसार करेंगे यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास में बताया कि जिसके तहत 17 अक्टूबर बृहस्पतिवार को सुबह 8:30 बजे IOW-1 धनबाद में और 18 तारीख शुक्रवार शाम 6:00 बजे क्रू लॉबी धनबाद में ईसीआरकेयू द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा।
आज की इस बैठक में राजेश कुमार सिंह,राकेश कुमार, नेताजी सुभाष, एन के खवास,जे केे साव,बी के दुबे,विश्वजीत मुखर्जी,रीतलाल गोप,प्रभाकर कुमार, शभुनाथ, एम. के. मुकेश, पिंटू नंदन,रंजीत कुमार यादव,शिव कुमार,कुमार आज़ाद,अशोक कुमार,बीपी आजाद और राजकुमार उपस्थित थे।