Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड हाई कोर्ट में ईडी ने कहा- अलग-अलग छापेमारी में मिले सबूतों का हेमन्त सोरेन से जुड़ाव

झारखंड हाई कोर्ट में ईडी ने कहा- अलग-अलग छापेमारी में मिले सबूतों का हेमन्त सोरेन से जुड़ाव

Share this:

Jharkhand news : झारखंड हाई कोर्ट में भूमि घोटाले के आरोपित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। ईडी ने बहस के दौरान कहा कि हेमन्त सोरेन का जुड़ाव उन सबूतों से है, जो ईडी की अलग-अलग छापेमारी में मिले हैं। ईडी की बहस सुनने के बाद अदालत ने हेमन्त सोरेन के अधिवक्ता को लिखित बहस जमा करने का निर्देश दिया। ईडी की बहस गुरुवार को भी होगी।

ये भी पढ़ें: गढ़वा में एसीबी ने घूसखोर सहायक अभियंता को रंगे हाथों पकड़ा

दस्तावेजों से भरा हुआ ट्रंक बरामद हुआ था

कोर्ट में ईडी ने कहा कि बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप के ठिकाने से दस्तावेजों से भरा हुआ जो ट्रंक बरामद हुआ था, उसमें कई ऐसे कागजात मिले थे, जो भूमि घोटाला से ही सम्बन्धित थे। विनोद सिंह के मोबाइल से जो चैट और नक्शा बरामद हुआ था, उसके मुताबिक 8.86 एकड़ भूमि पर बैंकवेट हॉल बनाये जाने की तैयारी थी। हेलेरियस कच्छप को इस भूमि की देखरेख के लिए हेमन्त सोरेन ने रखा था। भूमि पर हेमन्त सोरेन का कब्जा था।

सीएमओ के कहने पर किया ऐसा

तत्कालीन सीओ मनोज कुमार ने अपने बयान में कहा था कि अभिषेक प्रसाद पिंटू और सीएमओ में कार्यरत उदय शंकर के कहने पर उन्होंने हल्का कर्मी भानु प्रताप को इस भूमि का सर्वे करने का निर्देश दिया था। अभिषेक प्रसाद ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने उक्त भूमि को लेकर जो भी निर्देश दिये, वह हेमन्त सोरेन के कहने पर ही दिये। बचाव पक्ष ने सबूतों पर जो सवाल खड़े किये हैं, वे पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। क्योंकि, राज्य सरकार के कर्मचारियों की मौजूदगी में सभी सबूतों को सील किया गया है और जब्ती सूची पर सबके हस्ताक्षर हैं।

इन अधिवक्ताओं ने रखा हेमंत का पक्ष

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में हेमन्त सोरेन के पक्ष में वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा, हाई कोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और प्रदीप चंद्रा मौजूद रहे। ईडी के पक्ष में वरीय अधिवक्ता एसवी राजू ने बहस की। हेमन्त सोरेन की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट के जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत हेमन्त सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बहस की थी, जिसके बाद बुधवार को ईडी की ओर से बहस की गयी। हेमन्त सोरेन को इस मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया गया था। इसी केस में अफसर अली, जेएमएम नेता अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद समेत अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।

Share this: