Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ईद और सरहुल आज, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

ईद और सरहुल आज, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : ईद को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। हर तरफ उमंग छायी हुई है। अपने झारखंड में भी ईद का उत्साह देखते ही बन रहा है। वहीं, दूसरी ओर राज्यभर में सरहुल को लेकर भी खूब तैयारी है। यह मध्य-पूर्व भारत के आदिवासी समुदायों का एक प्रमुख पर्व है। झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य भारत के आदिवासी क्षेत्रों में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व को मुख्य रूप से मुण्डा, भूमिज, हो, संथाल और उरांव आदिवासियों द्वारा मनाया जाता है। यह उनके महत्त्वपूर्ण उत्सवों में से एक है। दोनों त्योहारों के मद्देनजर राज्य की राजधानी रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी सहित लगभग 2000 जवानों की तैनाती की गयी है। पुलिसकर्मियों में डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार की तैनात होगी। साथ ही, रेपिड एक्शन पुलिस (रैप), जैप-10 की महिला बटालियन, आइआरबी, इको, क्यूआरटी, बज्र वाहन, वाटर केनन, लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति होगी। पुलिसकर्मियों की तैनाती सभी धार्मिक स्थलों के पास भी की गयी है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि ईद और सरहुल को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। साथ ही, सोशल मीडिया पर साइबर सेल निगरानी रख रही है। उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। सुरक्षा का जिम्मा ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और शहरी इलाकों में सिटी एसपी राजकुमार मेहता सम्भालेंगे। थाना के सभी गश्ती दल को अलर्ट रहने और अपने-अपने थाना क्षेत्र में 24 घंटे विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों से तुरंत शेयर करने के आदेश दिये गये हैं, ताकि समय रहते उस पर नियंत्रण पाया जा सके।

Share this: