Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 1:27 PM

ELECTION : झारखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में पंचायत चुनाव का किया एलान, आचार संहिता लागू,बैलेट…

ELECTION : झारखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में पंचायत चुनाव का किया एलान, आचार संहिता लागू,बैलेट…

Share this:

Jharkhand (झारखंड) में राज्यपाल रमेश बैस की मंजूरी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 अप्रैल को 4 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का एलान कर दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. डीके तिवारी ने पंचायत चुनाव की औपचारिक घोषणा की। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।
राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन होगा।

इन तिथियों को होंगे चुनाव

चुनाव 4 चरणों में होंगे। इसके लिए आगामी 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई 2022 की तिथि निर्धारित की गई है। राज्य में कुल 4345 ग्राम पंचायतों में 53479 सदस्यों के निर्वाचन के लिए वोटिंग होगी। 4345 मुखिया, 5341 पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद के 536 सदस्यों के लिए चुनाव होगा। बैलेट पेपर से चुनाव होगा।पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायतों, दूसरे चरण में 872, तीसरे चरण में 1047 तथा चौथे चरण में 1299 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

किस फेज में कब क्या होगा

प्रथम चरण

अधिसूचना तथा नामांकन शुरू : 16 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 23 अप्रैल

नामांकन पत्रों की जांच : 25 व 26 अप्रैल

नाम वापसी : 27 और 28 अप्रैल

चुनाव चिह्न का आवंटन : 29 अप्रैल

मतदान : 14 मई, मतगणना : 17 मई

दूसरा चरण

अधिसूचना तथा नामांकन शुरू : 20 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 27 अप्रैल

नामांकन पत्रों की जांच : 28 से 30 अप्रैल

नाम वापसी : 02 मई

चुनाव चिह्न का आवंटन : 04 मई को

मतदान : 19 मई, मतगणना : 22 मई

तीसरा चरण

अधिसूचना तथा नामांकन शुरू : 25 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 02 मई नामांकन

पत्रों की जांच : 04 व 05 मई

नाम वापसी : 06 व 07 मई

चुनाव चिह्न का आवंटन : 09 मई

मतदान : 24 मई, मतगणना : 31 मई

चौथा चरण

अधिसूचना एवं नामांकन शुरू : 29 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 06 मई

नामांकन पत्रों की जांच : 07 व 09 मई

नाम वापसी : 10 व 11 मई

चुनाव चिह्न का आवंटन : 12 मई

मतदान : 27 मई, मतगणना : 31 मई।

Share this:

Latest Updates