Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक में निजी कंपनी, संगठन, बैंकों को दी गई चुनाव संबंधी जानकारी

वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक में निजी कंपनी, संगठन, बैंकों को दी गई चुनाव संबंधी जानकारी

Share this:

Dhanbad News : आगामी विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने वोटर अवेयरनेस फोरम को लेकर बैठक की। बैठक में जिला अंतर्गत सरकारी कार्यालय, विभाग, संस्थान, पीएसयू सहित निजी व्यवसायिक कंपनी, संगठन, बैंक सहित अन्य संस्थानों से नामित नोडल ने भाग लिया।

वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक में बताया गया कि मतदान तिथि को सभी संस्थाओं में सवैतनिक अवकाश का प्रावधान है, ताकि समस्त वोटर जन अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। साथ ही फोरम के नोडल अपने अपने कार्यालय, संस्थान अंतर्गत सभी जन का मतदाता सूची में निबंधन करवाने के लिए उनका प्रपत्र-6 भरवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इसके अलावा अपने सलंग्न मतदान केंद्र पर आवश्यक मिनिमम सुविधा का भी अवलोकन सुनिश्चित करें।

मतदान तिथि के दिन अपने परिवारजनों व कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित तथा उनसे उनके मताधिकार प्रयोग के अनुभव के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें। बैठक में जिला अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने से संबंधित विभिन्न विषय वस्तु पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि 20 नवंबर का वृहद रूप से प्रचार करें, अधिकाधिक मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। अपने कार्यालय, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल सहित अन्य संस्थान में सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर बोर्ड लगाकर नैतिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करें।

 बैठक में आये सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराया गया और सभी ने ऐप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची से सत्यापित किया। मौके पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी समेत निजी व्यवसायिक कंपनी, संगठन, बैंक सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Share this: