Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 6:26 AM

Employment Fair : धनबाद में 10000 बेरोजगारों को CM हेमंत सोरेन देंगे जॉब ऑफर लेटर, 29 अगस्त को…

Employment Fair : धनबाद में 10000 बेरोजगारों को CM हेमंत सोरेन देंगे जॉब ऑफर लेटर, 29 अगस्त को…

Share this:

Jharkhand Update News, Dhanbad, Big Employment Fair On 29 August, CM Hemant Soren Give Job Offer Letter To 10 Thount Unemployed youth : झारखंड के बेरोजगार युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी। 29 अगस्त को धनबाद में बड़ा रोजगार मेला लगेगा। इस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद में होंगे। हाल ही में चाईबासा में ऑफर लेटर देने के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन धनबाद में 10,000 युवाओं को ऑफर लेटर देंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से यह चिट्‌ठी भेजी गई है। इसमें कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां करने को कहा गया है। इस दिन लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इन 7 जिलों के युवाओं को रोजगार

ऑफर लेटर वितरण का यह कार्यक्रम धनबाद में ही होगा। कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलों के युवा शामिल होंगे। इस दिन धनबाद के एक हजार से अधिक और सभी जिले मिलाकर लगभग 10 हजार युवाओं को ऑफर लेटर दिया जाएगा। इस ऑफर लेटर कार्यक्रम में सह रोजगार मेला श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग आयोजित कर रहा है। इन दिनों सीएम हेमंत सोरेन लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा जोर कौशल प्रशिक्षण लिए युवाओं को लेकर है। हजारीबाग,कोडरमा, गिरीडीह, धनबाद, बोकारो, चतरा और रामगढ़ जिले के बेरोजगारों को जॉब ऑफर लेटर मिलेगा।

Share this:

Latest Updates