Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 2:01 PM

पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एक घायल

पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एक घायल

Share this:

Ranchi news: झारखंड के चतरा जिला स्थित सदर और वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित लेजवातेरी जंगल में बुधवार की शाम पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नक्सलियों के बीच बुधवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें दो नक्सलियों जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू तथा ईश्वरी गंझू के मारे जाने तथा एक के घायल होने की सूचना है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

चार घंटे तक चली मुठभेड़, एक एके 47 राइफल बरामद

बताया गया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पचतरा पुलिस लेजवतरी जंगल पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसपर पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ करीब चार घंटे तक चली, जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए, जबकि एक को घायल अवस्था में पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटना स्थल एक एके 47 राइफल व एक कट्टा बरामद किया है। सर्च अभियान जारी है।

तब दो पुलिस हो गए थे शहीद, इसी दस्ते ने दिया था घटना को अंजाम

इसी वर्ष सात फरवरी को इसी जंगल में पुलिस और टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे और दो  घायल हुए थे। घटना में हरेंद्र गंझू दस्ते का हाथ था। हरेंद्र दुर्दांत नक्सली है और उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

Share this:

Latest Updates