Jharkhand Update News, Jamshedpur, Biggies Formation Vand Bharat Express Train, Tata Steel : भारतीय रेलवे ने स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वंदे भारत ट्रेन की बोगियों को बनाने का जिम्मा टाटा स्टील कंपनी को सौंपा है। पहले ये बोगियां यूक्रेन में बननी थीं।
रेलवे और टाटा स्टील के बीच करार
बताया जा रहा है कि टाटा स्टील 225 करोड़ में 16 ट्रेनों की बोगियां बनाएगी। यह बोगियां अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न होंगी। इसे लेकर भारतीय रेलवे और टाटा स्टील के बीच करार हुआ है। वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट क्लास एसी से लेकर थ्री टीयर कोच में लगने वाली सीटें अब टाटा स्टील को तैयार करना।
LHB कुछ बनाने का भी ठेका
रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के एलएचबी कोच बनाने का ठेका भी टाटा स्टील को ही दिया है। इसके तहत पैनल, विंडो और रेलवे के स्ट्रक्चर तैयार होंगे। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, योजना के तहत करीब 225 करोड़ रुपये का टेंडर रेलवे ने वंदे भारत के रैकों के पार्ट्स के निर्माण के लिए टाटा स्टील को दिया है। यह काम एक साल में पूरा हो सकता है।