Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अति प्रशंसा नये रचनाकार को बर्बाद करती है : रणेन्द्र 

अति प्रशंसा नये रचनाकार को बर्बाद करती है : रणेन्द्र 

Share this:

रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में सात दिवसीय “रचनात्मक लेखन कार्यशाला” का छठा दिन

Ranchi news, Jharkhand news : “रचनात्मक लेखन कार्यशाला”  के छठे दिन स्वागत सम्बोधन में रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के निदेशक और साहित्यकार रणेन्द्र ने हिन्दी साहित्य में समीक्षा लेखन पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, हिन्दी साहित्य की समीक्षा बहुत ईमानदारी की समीक्षा नहीं है। अति प्रशंसा नये रचनाकार को बर्बाद करती है। 

हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ आलोचक और कवि विजय बहादुर सिंह ने ‘आलोचना और रचना के सम्बन्ध’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया, आलोचना और समीक्षा ; दोनों एक ही चीज है। 

आलोचना लेखन के बारे में उन्होंने कहा कि एक आलोचक की शब्दों की कीमत उसके व्यक्तित्व से जुड़ी होती हैं। एक आलोचक को रसिक और कवि मिजाज होना जरूरी है। 

नये लेखकों को लेखनी के बारे में समझाते हुए कहा कि कला नकल की नकल नहीं, यह एक प्रतिसृष्टि है। कला फिर से संसार को रचने और देखने की दृष्टि है। 

काव्य रचना के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कविता की यात्रा आदमी से इंसान होने की यात्रा है। 

उन्होंने अपने व्याख्यान के दौरान हिन्दी के कई मशहूर आलोचकों की आलोचना लेखन की विधि पर विस्तार से चर्चा की। साहित्य की कार्यशाला में प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म कांतारा दिखायी गयी। 

रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के निदेशक और साहित्यकार रणेन्द्र ने फिल्म प्रदर्शन के बाद कहा कि आदिवासी पुरखा देवता का अद्भुत और सजीव चित्रण करती यह फिल्म जमीन बचाने की कहानी को एकदम नये ढंग से प्रस्तुत करती है। 

युवा आदिवासी संगीतकार गुंजल इकीर मुंडा ने कहा कि वर्तमान समय के अखरा में आदिवासी गीत बजना बंद हो गये हैं। नये आदिवासी रचनाकारों को नये वक्त के हिसाब से आदिवासी गीत रचने, गढ़ने की जरूरत है। 

डॉ. सावित्री बड़ाइक ने समीक्षा और पुस्तक सम्पादन की बारीकियों को प्रतिभागियों को बताया। 

उन्होंने यह भी बताया कि आदिवासी कथा लेखन का इतिहास काफी पुराना है। नये लेखकों और शोधकर्ताओं को पुराने लेखों को ढूंढ कर पढ़ने की आवश्यकता है। 

डॉ. पारुल खलखो ने आदिवासी जीवन और किरदारों को उपन्यास में ढालने की प्रक्रिया बतायी। 

निरंजन कुजूर ने सिनेमा कार्यशाला की कक्षा में कन्नड़ फिल्मकार गिरीश कसेरवाली की फिल्में द्वीपा और गुलाबी टॉकीज पर विशेष बातचीत की। प्रतिभागियों को सबसे पहले फिल्म ‘गुलाबी टॉकीज’दिखायी गयी। उन्होंने कहा कि गिरीश कसेरवाली की फिल्में आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समाज की कहानी को परदे पर दिखाता है। 

निरंजन कुजूर ने अपनी शॉर्ट फिल्म का एक दृश्य प्रदर्शित कर नये फिल्ममेकर्स को नॉन एक्टर्स के साथ काम करने के गुर बताये। 

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्ममेकर बीजू टोप्पो ने सिनेमेटोग्राफी की कक्षा ली। 

उन्होंने फिक्शन और डॉक्यूमेंट्री निर्माण के अंतर को प्रतिभागियों को समझाया। 

उन्होंने कैमरा से कहानी कहने के तरीके प्रतिभागियों से साझा की। 

उन्होंने अलग-अलग कैमरा शॉट्स के जरिये एक कहानी को कहने और दर्शकों पर उसके प्रभाव को फिल्म छात्रों को अच्छे से समझाया। इस कक्षा में दो बीघा जमीन फिल्म प्रदर्शित की गयी। 

पटना से आये वरिष्ठ अनुवादक यादवेन्द्र जी ने अनुवाद की कक्षा में कहा कि अनुवाद एक साहित्यिक दायरे में सीमित प्रक्रिया नहीं। उन्होंने इस दौरान अपने द्वारा अनुवाद की हुई फिलिस्तीन की एक कविता सुनायी और अनुवाद करने की प्रक्रिया पर प्रतिभागियों से विशेष चर्चा की। 

मौके पर धर्मेंजय हेमब्रम की ओल चिकी लिपि में लिखे कविता संग्रह “दुलार रिएक मेटदाक”, रुद्र चरण मांझी और ज्ञानती गोंड द्वारा सम्पादित कविता संग्रह “समकालीन आदिवासी कविताएं” नामक किताबों का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार विजय बहादुर सिंह, साहित्यकार यादवेन्द्र जी, डॉ.शांति खलखो, प्रो. पारुल खलखो, डॉ.पार्वती तिर्की, टीआरआई के निदेशक रणेन्द्र, उप निदेशक मोनिका टूटी, नीतिशा खलखो और युवा लेखक उपस्थित थे। 

नये लेखकों को सभी लोगों ने बधाइयां दीं। दोनों पुस्तकों के प्रकाशन में पहली रचनात्मक कार्यशाला 2023 की अहम भूमिका रही है। रणेन्द्र जी ने कामना की है कि इस द्वितीय कार्यशाला में भी ऐसे ही नयी पुस्तकों की बहार से आदिवासी लेखन जगत समृद्ध हो। ज्ञांति और धर्मेंजय द्वारा उनकी कविताओं के पाठ से यह सत्र समृद्ध रहा।

Share this: