Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 11:32 PM

धनबाद जिला टेनिस संघ के कार्यसमिति का विस्तार

धनबाद जिला टेनिस संघ के कार्यसमिति का विस्तार

Share this:

रोहित लाला बने प्रशासनिक सचिव


धनबाद। धनबाद जिला टेनिस संघ की एक बैठक आज यूनियन क्लब में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य रूप से झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष के. के. सिंह तथा धनबाद जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
आज की बैठक में धनबाद जिला टेनिस संघ को और मजबूती प्रदान करने के लिए मौजूदा कार्यसमिति को विस्तार करते हुए कुछ टेनिस प्रेमियों को संघ में जोड़ा गया जिसमें सर्वसम्मति से रोहित कुमार लाला को प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया।

1000737650


इसके अलावा डॉ रजनीकांत सिन्हा को वरीय उपाध्यक्ष, नवल उपाध्याय तथा जितेंद्र गुटगुटिया को उपाध्यक्ष जबकि राकेश कुमार सिन्हा को संयुक्त सचिव बनाया गया।
बैठक की अध्यक्षता धनबाद टेनिस संघ के अनुरोध पर के. के. सिंह ने की।
स्वागत संबोधन धनबाद जिला टेनिस संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव संजीव बेओत्रा ने किया। बैठक में साकेत सिन्हा, अजय महाजन, असीत सहाय, जे. के .नायर, अजय राय, अनिल कुमार, अनिल सिंह, अरविंद कुमार साह आदि उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates