Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 2:18 AM

Extreme Cruelty : हॉस्टल में 6 साल के मासूम का मर्डर, 27 दिन पहले…

Extreme Cruelty : हॉस्टल में 6 साल के मासूम का मर्डर, 27 दिन पहले…

Share this:

Bihar Update News, Gopalganj, 6 Years Child Murdered In Private School Hostel : बिहार के गोपालगंज से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में 6 साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया। बच्चा खून से लथपथ था। उसकी नाक और मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस को खून लगी ईंट भी मिली। स्कूल से प्रिंसिपल, टीचर सहित अन्य कर्मचारी फरार थे। बच्चे का एडमिशन 27 दिन पहले ही नर्सरी क्लास में हुआ था। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के न्यू ज्ञान लोक कॉम्पिटीशन स्कूल की है। शनिवार की सुबह बच्चे की डेड बॉडी मिली। मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के कुसहा गांव निवासी देवेंद्र सिंह के बेटे आर्यन कुमार सिंह (6) के रूप में की गई है। बच्चे के पिता सऊदी में रहते हैं। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था।

गला दबाकर हत्या की आशंका

आर्यन के मामा पंकज सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को भांजे का एडमिशन नर्सरी क्लास में कराया गया था। शनिवार की सुबह 8 बजे स्कूल से कॉल आया कि आपके बच्चे की तबीयत खराब है। जल्दी आ जाइए। फिर हमलोग स्कूल पहुंचे, जहां देखा बच्चा जमीन पर पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। उसके गले में निशान था। ऐसा लग रहा उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। उसके सिर में भी चोट के निशान थे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पंकज सिंह ने बताया कि स्कूल से प्रिंसिपल, टीचर और सभी कर्मचारी फरार थे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही FSL की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है, जो मामले की जांच कर रही है।

Share this:

Latest Updates