Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

आखिरकार सूरज महतो की हुई घर वापसी : अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ झामुमो में हुए शामिल

आखिरकार सूरज महतो की हुई घर वापसी : अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ झामुमो में हुए शामिल

Share this:

Ranchi News: जनशक्ति दल के सुप्रीमो और बाघमारा के कर्मठ युवा नेता सूरज महतो ने मंगलवार को घर वापसी करते हुए एक बार फिर अपने राजनीतिक सफर की नई शुरुआत की है। उन्होंने एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया है। रांची स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय की उपस्थिति में सूरज महतो ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी में पुनः प्रवेश किया। इस अवसर पर श्री पांडेय ने सैंकड़ों समर्थकों को भी पार्टी में शामिल किया।


राजनीतिक सफर का नया मोड़
पार्टी में शामिल होते ही सूरज महतो ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा का पुराना सिपाही हूं। मैंने झामुमो के सिंबल पर बाघमारा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। बीच में रास्ता भटक गया था, लेकिन अब अपने घर को संवारने और मजबूत करने के लिए वापस लौटा हूं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब वे अंतिम सांस तक झामुमो में रहकर दिशुम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड के युवा दिलों की धड़कन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूती प्रदान करें।
2025 के विधानसभा चुनाव में नकारात्मक परिणामों के बाद सूरज महतो ने कई अहम फैसले लिए थे। उनके त्वरित राजनीतिक निर्णयों से उनके करीबी भी हैरान थे, लेकिन बाघमारा के राजनीतिक गलियारों में लगातार यह चर्चा थी कि सूरज महतो कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं। अब झामुमो में शामिल होने की खबर ने उनके विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
महतो के करीबियों का कहना है कि वह नए जोश और ऊर्जा के साथ अपने पुराने घर लौटे हैं, जिससे बाघमारा की राजनीति में हलचल होना तय है। इस मौके पर झामुमो के धनबाद धनबाद ज़िला संयोजक प्रमुख सह पूर्व जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, हरीश सिंह, मो इम्तियाज़ अहमद नजमी, मिराज खान, उमेश राम समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके राजनीतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात बनी बदलाव की वजह
बाघमारा की राजनीति में एक बड़ा मोड़ तब आया जब युवा नेता सूरज महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में फिर से वापसी की। पिछले कुछ हफ्तों से उनके झामुमो में शामिल होने की अटकलें तेज थीं, जो अब सच साबित हो गईं।
बीते सप्ताह सूरज महतो की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने न केवल उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, “सूरज महतो एक युवा और कर्मठ नेता हैं। वे कुछ कारणों से रास्ता भटक गए थे, लेकिन उनकी घर वापसी से संगठन को और मजबूती मिलेगी।”
अब देखना दिलचस्प होगा कि सूरज महतो की यह घर वापसी बाघमारा की राजनीति को किस दिशा में लेकर जाती है।

Share this:

Latest Updates